अभियुक्त के पास से कुल्हाड़ी भी हुआ बरामद
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
म्योरपुर पुलिस ने शनिवार को लिलासी गावँ से हत्या के आरोपी अभियुक्त सुरजमन बैगा पुत्र भगवान बैगा निवासी ग्राम पश्चिमी देवहार थाना म्योरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है।बता दे कि 27 अगस्त को पूवी देवहार निवासी रामजीत बैगा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी थी।हत्या के आरोप में सुरजमन पुत्र भगवान बैगा पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302/504 के तहत मुकद्दमा पंजिकृत कर आरोपी की तलाश कर रही थी शनिवार को प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ,उपनिरीक्षक काशी सिंह,ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal