सोनभद्र। आज का दौर सूचना तकनीक है, भारत व प्रदेश सरकार जनता से सीधा जुड़ने के लिए ट्वीटर यानी सोशल मीडिया का भी प्रयोग कर रही है, लिहाजा सम्बन्धित अधिकारीगण जिला प्रशासन के ट्वीटर अकाउंट से जुड़ते हुए फॉलो करते हुए फॉलोअर की संख्या बढ़ाने मेंं सकारात्मक जिम्मेदारी निभायें।उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिला प्रशासन के ट्वीटर अकाउंट को क्रियाशील करने व ट्वीटर अकांउट के माध्यम से शासन की नीतियों, योजनाओं, जन कल्याणकारी कार्यक्रम योजनाओं को अधिकाधिक प्रबुद्ध जनों को जोड़ने सम्बन्धी समन्वय बैठक में दिये।
जिलाधिकारी राजलिंगम ने इस मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द, प्राचार्य डायट, आईटीआई, पालिटेक्निक राजकीय इण्टर कालेज प्राचार्यगण, उपायुक्त कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला पंचायज राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, सूचना विभाग के नेसार अहमद व मुकेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।