ट्रक के धक्के से एल टी लाईन का तार टूटने के कारण दर्जनों गांवों की बिजली प्रभावित

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)

बभनी। विकास खंड के रेंज आफिस के पास ट्रक के धक्के से एल टी तार टूटकर गिर गया पोल धराशाई हो गया जिससे दर्जनों गांवों की बिजली प्रभावित हो गई विभाग की लापरवाही के कारण हमेशा क्षेत्र में लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।सन 1984 में लगवाए गए पोल तार व सभी उपकरण जर्जर हो चुके हैं जिससे विभाग के अधिकारियों के द्वारा एक ओर की बिजली ठीक ढंग से नहीं जल पाती है तो दूसरी ओर तुरंत टूटकर गिर जाता है जिसके कारण यहां कभी सही सलामत से बिजली नहीं मिल पाती यहां विभाग के जिम्मेदार के द्वारा एक जगह से दूसरे जगह खानापूर्ति कर रहे होते हैं कब तक जूझते रहेंगे विद्युत समस्या से ग्रामीण? एक ओर ग्रामीणों के द्वारा शिकायतों की झाड़ियां लगाई जाती हैं तो उनकी समस्या को लेकर मीडिया के माध्यम से हमेशा खबरें प्रकाशित की जाती हैं परंतु शासन पूरी तरह से मूकदर्शक बना रहता है।कब तक दूर होगा अंधेरामुक्त राज्य बनाने का सपना।

Translate »