सोनभद्र/दिनांक 29 अगस्त,2019। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नदी घाट/तालाब/नहर में नहाते समय डूबने से जनहानि की घटनायें प्रायः संज्ञान में आती रहती है। इस परिप्रेक्ष में यह आवष्यक है कि संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर संभावित दुर्घटना/आपदा की रोकथाम तथा आपदाओं के न्यूनीकरण के सम्बन्ध में एक आवष्यक बैठक 30 अगस्त, 2019 को समय अपरान्ह 04.00 बजे से अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेंं अपर जिलाधिकारी निवर्तन कक्ष में आहूत की गयी है। उन्होंने बैठक में ससमय सम्बन्धित विवरण के साथ सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।