
सोनभद्र/दिनांक 29 अगस्त,2019। आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को नियमानुसार पौष्टिक आहार मुहैया कराया जाय। नामांकित बच्चों के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिषत करायी जाय और सभी अनुमन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाय। उक्त निर्देश आदर्श प्राथमिक स्कूल उरमौरा में स्थापित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंन्द्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों को मुहैया कराये जाने वाली सुविधाओं को जाना और कहा कि बच्चों को पौष्टिक आहार नियमित रूप से मुहैया करायी जाय। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि आंगनबाड़ी केंन्द्र में दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्यरत हैं और सहायिका का पद रिक्त है। उन्होंने रिक्त सहायिका का पद नियमानुसार भरे जाने के निर्देश सम्बन्धितों को देते हुए कहा कि सभी अनुमन्य सुविधाएं बाल विकास के दृष्टिगत बच्चों को मुहैया कराया जाय। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा सीएमओ डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal