*तीन दिन में दो घण्टे मिली बिजली
*एक तार पर तीन सब स्टेशन संचालित होने से आ रही समस्या
नवीन चंद
कोन/सोनभद्र-बिजली विभाग के रवैये से त्रस्त ग्रामीणों ने आंदोलन के मूड बना चुके है लगभग एक माह से बिजली की आँख मिचौली से त्रस्त हो चुके ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है बता दे कि मंगलवार से गुरुवार तक मात्र दो घण्टे बिजली ग्रामीणों को मिल पाई है जिसका कारण यह है कि जब कचनरवा,कोटा के पास निर्माण हुआ तब से यह परेशानी शुरू हो चुके है बता दे कि जो कोन सब स्टेशन की लाइन डाला सब स्टेशन से खिंची गयी थी उसी लाइन पर तीनों सब स्टेशनों को जोड़ दिया गया है जब एक सब स्टेशन में कोई भी खराबी आती है तब तीनो सब स्टेशनों को बंद करना पड़ता है जिससे नए सब स्टेशन की लाइन में आये दिन फाल्ट की समस्या उत्तपन्न हो रही है यही नही अगर विभागीय कर्मचारियों की माने तो डाला सब स्टेशन के ट्रांसमिशन विभाग में नए उपखण्ड अधिकारी के मनामनी से भी बिजली वितरण में समस्या आ रही है कारण है कि अगर फाल्ट दुरुस्त कर बिजली कोन कचनरवा सब स्टेशन शुरू कराई जाती है तो कुछ ही देर में रोस्टर बता कर तीनो सब स्टेशन की बिजली काट दी जाती है यही नही बुधवार को देर शाम बिजली चालू ही हुए थी कि आधे घण्टे बाद डाला सब स्टेशन से सूचना मिली कि कोन, कचनरवा, कोटा की ब्रेकर पर ओभर लोड चल रहा है जिससे आपूर्ति काटी जा रही है इस तरह की समस्या से क्षेत्र में लगभग एक माह से उत्तपन्न हो गयी है जिससे ग्रामीणों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है वही व्यापार मंडल की बुधवार को मासिक बैठक में बिजली विभाग के खिलाफ मुद्दा जोरदार उछला था लेकिन अवर अभियंता की हड़ताल की जानकारी होने पर सब स्टेशन का घेराव टाल दिया गया मामला जो भी हो लेकिन जब सब स्टेशन का निर्माण हो रहा था तब भी निचले स्तर के कर्मचारियों ने डाला सब स्टेशन से एक और लाइन कचनरवा के लिए अधिकारियों को बात बताई थी लेकिन उच्चाधिकारियों के आदेश के कारण इसी लाइन में तीनों फीडरों को जोड़ना पड़ा जिससे आये दिन इस समस्या से क्षेत्र की ग्रामीण जनता को दो चार होना पड़ रहा है वही मच्छरों व गर्मी के प्रकोप से ग्रामीण बीमार भी हो रहे है समाचार लिखे जाने तक फाल्ट नही मिल पाया था ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र की बिजली सम्बंधित समस्या को दूर करने की मांग की है