प्रेरणा ऐप के विरोध मे शिक्षको ने भरी हुकार , की नारेबाजी

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)

शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप मे मनाया जाएगा शिक्षक दिवस।

बभनी।प्रेरणा ऐप के विरोध मे शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संघो ने सयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया और चैन बनाकर विभाग को चेतावनी दी।शिक्षक संघ इसके विरोध मे जिला पर धरना प्रदर्शन भी करेगा।

बुधवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर विभिन्न शिक्षक ,शिक्षा मित्र,अनुदेशक संघो ने प्रेरणा ऐप के विरोध मे नारे बाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।शिक्षको ने ऐप बन्द करने की हुकार भरी।शिक्षको ने चैन बनाकर विरोध किया।प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आरिफ अहमद ने कहा कि विभाग प्रेरणा ऐप को बन्द करे नही तो पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप मे मनाया जाएगा।एक सितम्बर को शिक्षक सम्मान के विरोध मे धरना प्रदर्शन करेंगे।विभाग इसको बन्द नही किया तो 11,12,और 13 को जिला पर वृहद धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इसको लेकर शिक्षक संघो ने विरोध करने के लिए मंत्रणा किया।शिक्षामित्र और अनुदेशक ने भी शिक्षको के साथ हुकार भरा ।

इस दौरान पुर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुर्य प्रकाश सिह,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आरिफ अहमद ,शिक्षा मित्र ब्लाक अध्यक्ष,रविन्द्र पांडेय,अनुदेशक संघ ब्लाक अध्यक्ष श्याम चरण,युटा शिक्षक सघ ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष यादव,मीडिया प्रभारी राजेश सिह ,प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद, रुद्र मिश्रा के के सिंह,रामनिवास शर्मा चंद्रजीत सिंह के के शुक्ला राजेश अग्रहरी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।

Translate »