छठ घाट सुंदरीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला

डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन विकाश खण्ड के कोटा ग्राम पंचायत स्थित डाला देहात में छठ घाट का सुन्दरी करण के नाम पर ग्राम पंचायत द्वारा जमकर सरकारी धन का लुट की गई, पंचायत द्वारा 1732940 रुपए का कार्य महज

कागजो में कराया गया। जिसकी शिकायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर की है।जानकारी के अनुसार डाला देहात में छठ का सुन्दरी करण का कोई भी कार्य नही किया गया जो भी कार्य हुए वह पूर्व पंचायत व कुछ लोगों के स्थानीय सहयोग से हुआ |ग्राम पंचायत द्वारा छठ घाट के नाम पर चेक संख्या 015713 पर 186040रुपए ,015714 पर 28875 रुपए,013618 पर 627964 रुपए सहित कुलआठ चेकों के माध्यम से ग्राम पंचायत के खाते से लाखों रुपए को निकाल कर सरकारी धन का बंदरबाट कीया गया है|वर्तमान समय में छठ घाट पर चहुओर घास जमी है और पूर्व की तरह हुए काम मौजुद है,पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य मंगल जायसवाल ने बताया की छठ घाट की सुन्दरी करण पर जो कार्य हुए हमारे कार्यकाल में कराए गए है ,वर्तमान पंचायत ने कार्य कराया है तो वह जनता को बताए सुन्दरी करण का कार्य दिखना चाहिए |ग्राम पंचायत के सदस्य कमलेश, तारा देवी , रामचंदर , कलावती , मुस्तफा, अरुण गुप्ता,त्रिलोकी ,बसंती, गीता ने बताया की ग्राम सभा का बिंदुवार जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ग्राम पंचायत के धन का दुरुपयोग कर बंदरबांट में कौन-कौन लोग शामिल है|

Translate »