मोटरसाइकिल से गिरे दो बेहोश युवकों को राहगीरों ने पहुंचाया दुद्धी सीएचसी

रात्रि 11 बजे दुद्धी-आश्रम मार्ग पर बेहोश पड़े थे युवक
दुद्धी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी-आश्रम मोड़ मार्ग पर कठौन्धी रेलवे गेट के निकट बीती रात 11 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से गिरकर बेहोश पड़े थे। राहगीरों में किसी ने 108 पर सूचना दी। बाद में 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो घायल बेहोश युवकों को लाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती करायी। घायल युवक 19 वर्षीय सुनील कुमार गोंड पुत्र रामसुंदर निवासी करामडाड ने बताया कि वह मंगलवार की रात 8.30 बजे कुछ सामान लेने अपने दोस्त बभनडीहा निवासी 16 वर्षीय शिवनारायन पुत्र रामदेव के साथ मोटरसाइकिल से झारो चौराहे पर गया था। इस बीच बारिश शुरू होने की दशा में वो दोनों झारो चौराहे पर ही रात 10.30 बजे तक फंसे रहे। बारिश रुकने पर वो दोनों अपने घर के लिए चले इस बीच कठौन्धी रेलवे गेट के पास सड़क पर फैली मिट्टी के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और हमलोग गिरकर बेहोश हो गए। देर रात होश आने पर घरवालों को मोबाइल से सूचना दिए। सुबह युवकों की स्थिति में सुधार देख परिजन बेहतर इलाज के लिए छुट्टी करा अन्यत्र ले गए।

Translate »