पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद जिलाधिकारी ने दिया मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

सोनभद्र।सूबे की योगी सरकार कानून व्यवस्था सुदृढ करने को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।ताजा मामला जनपद सोनभद्र का है, जहाँ पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद यह सवाल खड़ा हो जाता है कि जब रक्षक की भक्षक बन जाये तो न्याय की गुहार लगाने आम जनमानस किसके पास जाये।

बताते चले कि पन्नूगंज थाना इलाके के बगही पेट्रोल पम्प पर रखे सरसो की बोरी चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद मामले में तूल पकड़ लिया है ।एक तरफ जहां परिजनों द्वारा एसओ पन्नूगंज पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है ,तो वही दूसरी तरफ घटना के बाद जिला अस्पताल पहुचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में पैनल बनाकर पोष्टमार्टम करने का आदेश दिया है,साथ ही जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश भी दिए है।साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्यवाही का भी आदेश दिया है।

परिजनों की माने तो शाम को चोरी के मामले में युवक शिवम शुक्ला 25 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। और मंगलवार को पूरे दिन शाम 5 बजे तक परिजन युवक के साथ रहे। तब तक वह स्वस्थ था। शाम को 5 से 7 बजे के बीच में ग्राम प्रधान से अचानक बीमार होने की सूचना मिलती है, और जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचते हैं, तो युवक मृत अवस्था में पाया जाता है। परिजनों का सीधे आरोप है कि पन्नूगंज थानाध्यक्ष के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

बताते चले कि सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक शिवम पुत्र उमापति शुक्ला 25 वर्ष निवासी सजौर थाना रावर्ट्सगंज की मंगलवार शाम को पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई। मृतक के परिजनों आरोप है कि कल शाम को पुलिस ने बगही पेट्रोल पंप पर रखे सरसों की बोरी चोरी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आज सुबह परिजन युवक से मिलने थाने पहुंचे ,शाम 5:00 बजे तक उसके साथ थाने में ही रहे। थाने से घर लौटने के बीच युवक की मौत हो गई। घर पहुचने पर गांव के प्रधान द्वारा यह जानकारी मिली की गिरफ्तार शिवम की तबीयत खराब है, और उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां पर युवक मृत अवस्था में था। जिसके गले पर फंदे का निशान भी है परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष के द्वारा युवक की हत्या की गई है।

वही इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।जांच किया जा रहा है।साथ ही जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कहा कि चोरी के मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया था,इसके बाद शाम को पाजामे की डोरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सीएमओ की अध्यक्षता में तीन डाक्टरो के पैनल द्वारा बुद्धवार को पीएम किया जाएगा,जो भी दोषी होगा,उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने पर कोर्ट में पेश नही किया गया के सवाल पर बताया कि ये सब सवाल अहम है जांच की जाएगी।साथ ही जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश भी दिए है।

Translate »