सोनभद्र। पन्नूगंज थाना इलाके के बगही पेट्रोल पम्प पर रखे सरसो की बोरी चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की पुलिस कस्टडी में हुई मौत ।परिजनों ने बताया कि कल शाम को चोरी के मामले में युवक शिवम शुक्ला 25 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आज परिजन पूरे दिन युवक के साथ रहे शाम 5:00 बजे तक युवक स्वस्थ था। 5:00 से 7:00 के बीच में परिजनों को ग्राम प्रधान से अचानक बीमार होने की सूचना मिलती है।और जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचते हैं तो युवक मृत अवस्था में पाया जाता है परिजनों का सीधे आरोप है कि थानाध्यक्ष पन्नूगंज के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अगर पुलिस के तरफ से कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।TURN- सोनभद्र के पन्नू गंज थाना क्षेत्र में कल शाम को चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक शिवम 25 वर्ष कि आज शाम को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई परिजनों का कहना है कि कल शाम को पुलिस ने बगही पेट्रोल पंप पर रखे सरसों की बोरी चोरी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद आज सुबह परिजन युवक से मिलने थाने पहुंचे थाने पर शाम 5:00 बजे तक परिजन मौजूद रहे तब तक युवक शिवम सामान्य स्थिति में था लेकिन परिजनों का आरोप है कि शाम 5:00 से 7:00 के बीच युवक की मौत हो गई और परिजनों को गांव के प्रधान द्वारा यह जानकारी मिली की गिरफ्तार शिवम की तबीयत खराब है और उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां पर युवक मृत अवस्था में था गैल पर फंदे का निशान भी है परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष के द्वारा युवक की हत्या की गई है।हालांकि इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है और पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी हालांकि घटनाक्रम क्या है इस बाबत पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है।