डाला /सोनभद्र |चोपन विकाशखण्ड स्तिथ कोटा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी की मिलीभगत से पंचायत में बिना कार्य कराएं सरकारी धन का भुगतान करा दिया गया,बिना कार्य कराए सरकारी धन करोड़ों रुपए का बंदरबांट की शिकायत कोटा ग्राम पंचायत के बारह सदस्यों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर की है|जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच करने की निर्देशित करते हुए कहा कि जांच में प्रधान दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर अवगत कराएं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व जिलाधिकारी को कोटा ग्राम पंचायत सदस्यों ने कोटा ग्राम पंचायत के प्रधान के मनमानी से छुब्ध होकर तत्कालीन जिलाधिकारी के पास इस्तीफा देने पहुंचे तो जिलाधिकारी ने इस्तीफा नही स्वीकार किया और जॉच कराने का आश्वासन देकर सदस्यों को समझा बुछा लिया गया,
एक माह बीत जाने के बाद भी कोटा ग्राम पंचायत की जॉच धरातल पर नही हो पाई, कोटा ग्राम पंचायत के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए बताया की कोटा ग्राम प्रधान मुरहिया देवी व अन्य द्वारा मिलिभगत करके बिना कार्य कराए कोटा ग्राम पंचायत के खाते से सरकारी धन लगभग करोडो रुपए निकाल लिए जिसकी विवरण सहित वर्तमान जिलाधिकारी को सौपा गया है|इस दौरान मुस्तफा रामचंद्र , कमलेश , कलावती , मैना, अरुण कुमार गुप्ता ,त्रिलोकी, मल्लिका मिर्जा , गीता , वसंती, बिफो देवी, तारा देवी समेत अन्य कोटा ग्राम पंचायत को सदस्य मौजुद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal