
दुद्धी। (भीमकुमार)। क्षेत्र के ग्राम कुदरी में लगा ट्रांसफार्मर विगत एक माह से जला होने के बावजूद ग्रामीणों का कोई पुरसाहाल नही है। सीधे-साधे आदिवासियों की कोई सुधि लेने वाला नही है। माह भर से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। मोबाईल चार्ज करने के लिए गाँव के युवाओं को दूसरे गांव जाना पड़ता है। गाँव के कुछ पढ़े-लिखे आदिवासी युवकों ने विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1911 पर जले ट्रांसफार्मर की बावत शिकायत भी दर्ज कराई, मगर विद्युत विभाग की शिकायत प्रकोष्ठ भी हाथी का सफेद दांत साबित हुई। जले ट्रांसफार्मर की अपनी व्यथा सुनाने आये गाँव के पंकज, कलेश्वर, रामचंदर, सुरेंद्र, सोनाबच्चा, फूलचंद आदि ने बताया कि कई बार लाइनमैन को सूचना दिया गया। मगर हमलोगों के लिए अधिकारी बन वही लाइनमैन हर बार महज आश्वासन ही देता है। ग्राम प्रधान को अमर सिंह को बीसों बार फोन लगाकर जब जले ट्रांसफार्मर की बावत लिखा-पढ़ी की प्रगति जानने का प्रयास किया गया तो उसने फोन ही नही रिसीव किया। वहीं गाँव के युवा बुजुर्गों को कोसते नजर आए कि जब दारूए पीकर प्रधान चुनना है तो रहिये अंधेरे में। ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को आखिर सड़क पर आ ही गया। लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर न केवल बिजली विभाग बल्कि प्रधान के किलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal