
एनसीएल के आला अधिकारियों ने शासकीय कन्या विद्यालय, सिंगरौली में श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
सिगरौली।स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने हेतु लगातार प्रयासरत नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने सोमवार को स्वयं फावड़ा उठाया और सिंगरौली स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में श्रमदान कर विद्यालय परिसर की सफाई एवं पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया। एनसीएल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्री सिन्हा के साथ एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एम॰ के॰ प्रसाद, जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे, श्री पी॰ के॰ सिंह एवं श्री अरुण दूबे और सीएमओएआई के सचिव श्री सर्वेश सिंह ने भी श्रमदान कर सफाई की और पौधे लगाए।
विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करते हुए सीएमडी श्री सिन्हा ने उनसे हर दिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाते हुए उनसे श्रमदान की अपील की और अपने घर एवं स्कूल को लगातार स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया। अपने हालिया विदेश दौरे का हवाला देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि विदेशों में ढूंढने पर भी गंदगी नहीं मिलती है और यदि हम स्वच्छता के संकल्प का अक्षरशः पालन करें तो वह दिन दूर नहीं, जब भारत में भी हमें ढूंढने पर अंशमात्र गंदगी नहीं मिलेगी।
कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों ने स्वच्छता शपथ ली। स्कूल की छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को विद्यालय में एनसीएल की स्वच्छता टीम ने ‘स्वच्छता: एक संकल्प’ विषय पर निबंध एवं स्लोगन (नारा) लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था, जिनके विजेताओं को कार्यक्रम में एनसीएल की ओर से पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को पुरस्कार के साथ-साथ उन्हें अपने घर या आस-पास लगाने के लिए फलदार पौधे भी दिए गए। साथ ही, स्कूल की हर कक्षा में प्रयोग हेतु डस्टबिन भी दिए गए।
श्री सिन्हा ने विद्यालय में एनसीएल के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत आधुनिक सूचना तकनीक पद्धति से चलाई जा रही मैथमेटिक्स की स्मार्ट क्लास और सैनेटरी नैपकीन उपलब्ध कराने वाली वेंडिंग मशीन का भी निरीक्षण किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal