म्योरपुर  में काटे गये 26 कनेक्शन, मचा हड़कंप

म्योरपुर सोनभद्र( विकास अग्रहरी)

/म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा सहित रास पहरी में रविवार को विजली विभाग ने अभियान चला कर दस हज़ार से ऊपर के 26 बकायादारों की बिजली काट दी और हिदायत दी है कि लोग बिजली का बिल समय से जमा करे साथ ही अबैध कनेक्सन के जरिये बिजली न जलाये, अवर अभियंता टी आर गौतम ने बताया कि सभी को 5 दिन के अंदर बिजली बिल जमा करने को कहा गया है इसके बाद ही आपूर्ति बहाल की जाएगी। बिजली काटे जाने के बाद बकाया दरों में हड़कंप की स्थिति है।

Translate »