सुकृत/सोनभद्र।राबर्टसगंज कोतवाली इलाक़े के सुकृत चौकी अंतर्गत बैजू बाबा मंदिर के पास तेज़ रफ़्तार कार की चपेट ने आने से जिला पंचायत सदस्य मदधुपुर राजकुमार यादव सहित साइकिल सवार राहगीर घायल हो गया।

जानाकरी के अनुसार सुकृत बैजूबाब मंदिर के पास जिला पंचायत सदस्य मदधुपुर राजकुमार यादव 43 पुत्र बाल गोविंद यादव निवासी सुकृत बैठकर मंदिर का निर्माण करवा रहे थे,तभी राबर्टसगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार टक्कर मरते हुए खाड़ी में जा गिरी,जिससे बुरी तरह घायल हो गए।तत्काल उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदधुपुर में भर्ती कराया गया।

राजकुमार यादव बैजू बाबा मंदिर पर बैठकर मंदिर का निर्माण कार्य करवा रहे थे।

टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद कार नाले में कूद गयी।वही मौके पर पहुची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है हालांकि कार में सवार फरार लोग मौके से फरार हो गए।साथ ही एक बुजुर्ग राहगीर भी घायल हो गया है ,जिसकी पहचान अबतक नही हो पाई है।वही जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव को अधिक चोट आने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal