भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर रुपे कार्ड का किया गया वितरण

म्योरपुर सोनभद्र विकास अग्रहरी
सम्पर्क सूत्र:8318670533

।भारतीय स्टेट बैंक के वाराणसी जोन के उपमहाप्रबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने शनिवार को म्योरपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ग्राहकों में रुपे कार्ड का वितरण किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े ग्राहक व अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप महाप्रबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक जिन लोगों को सुविधा नहीं मिली है उन तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रहा है।इसके लिए ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम माध्यम बनाया गया है।उन्होंने कहा कि खास कर ग्रामीण इलाके में लोगों की जागरूकता की कमी की वजह से बैंक की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।इसके बावजूद लोगों को जागरूक करके उसे सुविधाएं दिलाने के लिए बैंक प्रतिबंध है।उन्होंने कहा कि बैंकों में भीड़ कम हो इसके लिए टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है।कहा कि आने वाले दिन में योनो कैश के माध्यम से होने वाले भुगतान से एटीएम कार्ड बेकार हो जाएंगे।ऐसे में नई तकनीक से लेन-देन में और आसानी होगी।उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों तक पहुंचे इसके लिए नई ग्राहक सेवा केंद्र की स्थापना भी लगातार की जा रही है।दूरी के हिसाब से नए ग्राहक सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं।इससे व्यापार भी बढ़ रहा है।भारतीय स्टेट बैंक डिजिटल क्षेत्र में विकास को जोर दे रहा है।नई-नई योजनाएं हमेशा आती रहती हैं जिसका ग्राहक सीधा लाभ ले सकता है।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बैंक कर्मचारी यदि नौकरी कर रहा है तो उसे समय से ही आना पड़ेगा।क्षेत्रीय प्रबंधक शशांक कुमार ने कहा कि सभी लोग खाता खुलवाएं खाते के माध्यम से दो लाख रुपए का तत्काल बीमा भी प्राप्त हो जाता है।इसके लिए उन्हें रुपे कार्ड एक्टिव कराना होगा।उन्होंने कहा कि जो भी लोग बचत कर सकते हैं वह दस रुपये भी लाकर बैंक के खाते में जमा कर सकते हैं।खाता संचालन ठीक रहा तो उन्हें पांच हजार रुपये तक का लोन भी बैंक द्वारा दिया जा सकता है।कहा कि भारत सरकार चाहती है सबका बैंकों में खाता हो जिसका सीधा लाभ लोगों को मिले।कहा कि कारोबार व जमा बढ़ाएंगे तो इससे देश का विकास संभव है।उन्होंने आरंगपानी में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बंद करने के पीछे डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होना बताया।उन्होंने कहा कि वहां के ग्राहकों के लिए ग्राहक सेवा केंद्र कार्य कर रहा है जिससे उन्हें सुविधा मिल सकेगी।इससे पूर्व रुपे कार्ड वितरण समारोह का उपमहाप्रबंधक ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इसके बाद उन्होंने ग्राहकों में रुपे कार्ड का वितरण किया।कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक मोहनलाल गौड़, गोविंदपुर शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चंचला मिश्र, मोहरमन, अरुण कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे।

Translate »