
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के जरहा गाँव के टोला पोथीपाथर में पिछले दिनों हुई बरसात का पानी कच्चे घरों में सीपेज के कारण घुसने से शनिवार को दर्जनों घरों की दीवार में दरार पड़ जाने के कारण घर के स्वामी दहशत में है। अचानक हुई इस वारदात के समय परिजन घरों में ही आवाद थे जब मकानों में मोटी मोटी दरार पड़ी तो दीवाल बैठने की तेज आवाज हुई परिजन घर से निकल कर देखने लगे तो अच्छे खासे घरों की हालत देख लोग घबरा गए तत्काल लोगों ने ग्राम प्रधान श्रीराम बियार को फोन कर मामले की जानकारी दी मौके पर पहुचे प्रधान ने घटना कि सूचना तहसील प्रशासन को देते हुए आपदा प्रबंधन से मौका जाँच कर राहत राशि दिलाने की माँग की । इसबाबत पीड़ित परिजन शान्ति पत्नी महेंद्र , बेचन पुत्र छबिलाल, गनेश पुत्र शेसमण , कमलेश पुत्र जगरनाथ ने बताया कि घटना के वक्त अधिकांश लोग अपने घरों में ही थे । लोगो ने बताया कि इन्ही घरों से सटे दर्जनो मकानों की भी हालत यही है बरसात होने के सप्ताह भर बाद घरों की दीवारों में मोटी मोटी दरार पड़ने से लोग दहशत में आगये हैं। लोगो ने प्रशासन से तत्काल राहत सहायता की माँग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal