बिरला कार्बन परिसर में बच्चों ने श्री कृष्ण रूप सज्जा का आयोजन किया

आदित्य सोनी

रेणुकूट(सोनभद्र)।आदित्य बिड़ला समूह की बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ कॉलोनी परिसर में स्थित प्रेक्षागृह में गुरुवार की शाम को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के लिए बाल कृष्ण रूप सज्जा का आयोजन किया गया। गुरुवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों के बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में सज कर आए हुए थे।प्रेक्षागृह में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के बाद फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें- मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।इस अवसर पर राधा- श्रीकृष्ण की झाकियां सजाई गईं और विधिवत पूजा- अर्चना की गई। कार्यक्रम में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा तथा कुछ ने गोपियों का रूप धारण किया। इस दौरान कुछ बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री राधा की लीलाओं की मनमोहक प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित लघु नाटिका का प्रदर्शन भी छोटे-छोटे बच्चों ने किया, जिस पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के यूनिट हेड जे पी एन सिंह ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यूनिट हेड की धर्मपत्नी वंदना सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिए सभी बच्चों को पुरस्कृत करके उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख जयंत सिंह ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

Translate »