
शक्तिनगर सोनभद्र।श्रीकृष्ण और राधा रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानन्द प्राथमिक विद्यालय शक्तिनगर सोनभद्र में किया गया। उक्त अवसर पर जब अपने अपने घरों से अभिभाविकाएं अपने बच्चों को श्रीकृष्ण रुप और श्रीराधा रूप की सज्जा करके विद्यालय में प्रवेश कर रहीं थीं तब मानो प्रतीत हो रहा था कि स्वयं योगिराज श्रीकृष्ण विवेकानन्द प्राथमिक विद्यालय शक्तिनगर सोनभद्र के परिसर में प्रकट हो रहे हैं। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। संचालन श्री रमाकांत पाण्डेय ने किया। सभी प्रतिभागियों ने अभिनय के साथ अद्भुत प्रस्तुति दी।

निर्णायक के रुप में वनिता समाज की सचिव श्रीमती ज्योत्स्ना त्रिपाठी, श्रीमती सीमा वरसैया और श्रीमती स्वाती गुप्ता प्रधानाचार्य टिन्नी टाट्स पूरे समय तक उपस्थित रहते हुए सभी शिशुओं का समय समय पर उत्साहबर्धन किया। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की।कार्यक्रम का संयोजन सुश्री बोनूलता अनीता , सुनीता , पिंकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान आदित्य वर्मा द्वितीय गौरव पाण्डेय त्रृतीय स्थान आक्रिति शर्मा ने प्राप्त किया।कुल 59 प्रतिभागी रहे। अतिथियों ने सभी को पुरस्कृत किया।आरतीकुञ्ज विहारी की प्रस्तुति सराहनीय रही। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार उपाध्याय ने कराया। धन्यवाद ज्ञापन श्री सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया। वन्देमातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। भारी संख्या में लोग अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal