संजय वर्मा बने दुद्धी के सीओ
दुद्धी। तैनातीस्थल पर कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना मेरी पहली प्राथमिकता होती है। कम्यूनिटी पुलिसिंग के जरिये जहां पीड़ित आम आदमी को कानूनन मदद करना मेरा फ़र्ज़ रहता है वहीं दूसरी तरफ अपराध जगत से ताल्लुक रखने वाले लोगों को सलाखों के पीछे भेजना भी मेरी प्राथमिकताओं में शुमार है। उक्त बातें दुद्धी के नवागत पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा ने दुद्धी में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति निःसंकोच पुलिस के पास कभी भी अपनी समस्या को लेकर आए, चौबीसों घंटे पुलिस आपकी मदद के लिए तैयार मिलेगी। लेकिन कानून के खिलाफ काम करने वाले अवांछनीय तत्व क्षेत्र से पलायित हो जाएं या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें। पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती के साथ निपटेगी। बेहद मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के 2012 बैच के सीओ श्री वर्मा मूलतः कानपुर के रहने वाले हैं। आपने ट्रिपल आईटी जबलपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। इसके पहले सीओ संजय वर्मा फतेहपुर में अंडर ट्रेनिंग व फिरोजाबाद के 4 सर्किलों में बतौर पुलिस उपाधीक्षक तैनात राह चुके हैं।