नागरिकों की शिकायतों का किया गया निराकरण
सिगरौली।नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिये जिले के दूरस्थ अंचल तहसील सरई अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी में *“आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम विगत दिवस 21 अगस्त को आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत निगरी से आये हुये आवेदकों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर केवीएस चौधरी सहित शिविर में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का शिविर में उपस्थित अधिकारियों से मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण कराया गया तथा शेष बचे आवेदन पत्रों को समय सीमा में निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
शिविर के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी के पहल पर *सुरक्षा कम्पनी एसआईएस* में विशेष भर्ती अभियान के तहत युवाओं को सुरक्षाकर्मी प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। इन युवओं को कमान्डेंट कार्यालय रिजनल ट्रेनिंग सेंटर निगाही में प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा इनको सुरक्षा जवान तथा सुरक्षा सुपरवाईजर के पदो पर प्रशिक्षण उपरान्त नियुक्त किया जायेगा।
शिविर में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया गया। शिविर में ही उज्जवला योजना के तहत 7 महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में ही 10वी तथा 8 वी कक्षा में अच्छे अंको से उत्तरीर्ण 15 मेधावी छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।