270 के मूल्य वाली बोरी से 290 रुपये में हो रही है विक्री
म्योरपुर ब्लॉक के सांगोबांध लैम्प्स का मामला
म्योरपुर सोनभद्र विकास अग्रहरी
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांगोबांध स्थित लैम्पस में यूरिया खाद विक्री में किसानों ने मूल्य से अधिक दाम लेने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।ग्रामीण देव् नारायण ,बबलू,संपत, रघुबीर,गोलू ,श्याम सुंदर,राम धनी,नंदकुमार ,आदि ने आरोप लगाया कि यूरिया की एक बोरी की कीमत 270 रुपये है जबकि सचिव द्वारा 290 रुपये में बेची जा रही है।जो किसान अधिक दाम का विरोध करते है उन्हें खाद नही दिया जाता। उपरोक्त ग्रामीणों ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर दर्जन भर गांव में मात्र यही पर खाद उपलब्ध है लेकिन आर्थिक शोषण से हम किसानों की कमर थोड़ी जा रही है।मामले को लेकर सचिव रमाशंकर ने सेल फोन पर बताया कि एक बोरी पर 10 रुपये ज्यादा लिया जा रहा।यह कोई ज्यादा नही है।किसानों को एतराज नही है।कुछ लोग नेतागिरी कर रहे है।