सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति ने 16 जरूरतमंद ग्रामीण युवतियों को उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उन्हें मेहंदी लगाने में सक्षम बनाया है। समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में समिति की सदस्याओं ने अमलोरी क्षेत्र में मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें अमलोरी क्षेत्र के आस-पास की जरूरतमंद युवतियों ने मेहंदी लगाने के गुर सीखे।
मंगलवार को अमलोरी क्षेत्र के अधिकारी मनोरंजन गृह में सुरभि महिला समिति की सचिव श्रीमती माया सिन्हा के नेतृत्व में समिति की टीम ने मेहंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया, जिसमें प्रशिक्षण पूरा करने वाली सभी 16 प्रशिक्षु युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिए गए।
श्रीमती माया सिन्हा ने सभी युवतियों के अच्छे भविष्य के लिए कामना की और उन्हें मेहंदी लगाने के रोजगार के बारे में विस्तार से समझाया एवं इसका स्वरोजगार शुरू करने के प्रति प्रोत्साहित किया।
एक महीने तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरभि महिला समिति की ओर से नियुक्त की गई प्रशिक्षक ने युवतियों को मेहंदी लगाने के विभिन्न तरीके सिखाए और सभी प्रशिक्षुओं को अपना रोजगार शुरू करने की प्रक्रिया भी सिखाई।