ई-गर्वनेन्स सर्विसेस इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से सांतवीं आर्थिक गणना का कार्य बहुत जल्द शुरू होना है।

सोनभद्र/दिनांक 21 अगस्त,2019। सांख्यिकीय और कार्मिक कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीएससी ई-गर्वनेन्स सर्विसेस इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से सांतवीं आर्थिक गणना का कार्य बहुत जल्द शुरू होना है। यह देश की पहली आर्थिक गणना है जो आनलाईन मोबाइल ऐप द्वारा कि जाएगी इसमे जो भी डेटा लिया जाएगा इससे भारत सरकार को आमा जनता के लिए विभिन्न योजनाओ को बनाने मे मदद मिलेगी यह बातें एसएसओ भारत सरकार एनएसओ आर पी शरन ने छपका ब्लाक सभागार मे प्रगणक एवं पर्यवेक्षको के लिए आयोजित आर्थिक गणना कार्यषाला मे कहीं। उन्होने बताया की सीएससी ई -गर्वनेन्स के सहयोग से यह सांतवीं आर्थिक गणना होनी है। सीएससी केन्द्र संचालक पर्यवेक्षक की भुमिका निभायेंगे और उनके द्वारा जोडे गये गणना कार घर-घर जाकर का कार्य करेंगे। सीएससी के प्रगणक एवं पर्यवेक्षको को एसएसओ श्री आर पी शरन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से आर्थिक गणना के कार्यो के लिए प्रयोग होने वाले बारिकीयो एवं व्यवहारिकता की जानकारी दी। सीएससी के केन्द्र संचालको द्वारा किये गये सवालो का समाधान भी किया। इस मौके पर अर्थ एवं संख्या अधिकारी ओपी यादव, राज कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता सीएससी के जिला प्रबन्धक अमरेष प्रजापति एवं आशीष पाण्डेय आदि सम्बन्धितगण उपस्थित रहें

Translate »