
लखनऊ।जिलाधिकारी बस्ती माला श्रीवास्तव के ग्राम-हरैया मिस्र, विकासखंड रुधौली, तहसील -रुधौली मैं चौपाल कार्यक्रम में वर्षों से अपने घर का सपना देख रही गरीब को प्रधान मंत्री आवास की चाभी सौप उसके सपने की साकार किया।उस समय उसके आंखो में अाई खुशी को देख लोगो ने जिलाधिकारी के काम को खूब सराहा।स्कूलों में शिक्षा की गुनवक्ता को सुधारने का निर्देश देकर नौनिहालों से जानकारी ली जिसमें बच्चे सफ्ताह में कितने दिन होते है नहीं बता सके।जिसे गंभीरता से लेते हुए सुधारने का कड़ा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ग्राम में ही पात्रों की पेंशन, शौचालय,आवास,राशन कार्ड आदि का मौके पर सत्यापन कराया गया।जिलाधिकारी के इस कार्यक्रम में भी लेट लतीफ आए अधिकारियों कर्मचारियों को कड़ी फटकार के बाद चेतावनी जारी की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal