(रामजियावन गुप्ता)
— बीजपुर में धूमधाम के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया विश्व हिन्दू परिषद का 56 हवा स्थापना दिवस समारोह
— समारोह के दौरान हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशप्रेम से ओतप्रोत लघु नाटक की प्रस्तुति पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया
बीजपुर(सोनभद्र) मंगलवार की सायं रिहंद परियोजना के संगम प्रेक्षागृह में विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल प्रखण्ड बीजपुर, जिला इकाई रेनुकूट, सोनभद्र(काशी प्रान्त) के तत्वावधान में विश्व हिन्दू परिषद का 56 हवा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लखनऊ से पधारे हुए बिश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश अम्बरीष जी ने अन्य सह अतिथियों के साथ वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच संयुक्त रूप से भारत माता और पुरषोत्तम श्री राम की प्रतिमा के पास दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पूर्व विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व सह अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र प्रदान कर उनका परम्परागत ढंग से स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अम्बरीष जी ने अपने सार गर्भित वक्तव्य के दौरान हिन्दू एकता पर बल देते हुए कहा कि हम सब को मिलकर भारत देश में एक ऐसे समाज की स्थापना करनी होगी जो हमारे इतिहास पर गर्व करे।उन्होंने कहा कि जन्म के आधार पर बड़े छोटे का आकलन समाप्त करने के लिए ही विश्व हिन्दू परिषद का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी बंदे मातम का विरोध करते हैं उनको भारत में रहने का अधिकार ही नही होना चाहिए।उन्होने उपस्थित लोगों को विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना के उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक समझाया।हिन्दू के शाब्दिक अर्थ को भी उन्होंने परिभाषित किया। समारोह के दौरान हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत लघु नाटक एवं अन्य प्रस्तुतियों को भी मुख्य अतिथि ने जमकर सराहा। अन्य वक्ताओं में जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद गोपाल के साथ साथ सत्य प्रकाश तथा नरसिंह आदि ने भी लोगों के समक्ष भारत देश को उन्नति के शिखर पर अग्रसारित करने हेतु अपने अपने सुबिचार रखे।
समारोह के दौरान हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दुर्गावती गुप्ता के निर्देशन में तैयार किए गए स्वागत गीत, लघु नाटक बीर जवानों की गाथा आदि की विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति भी की गई। विद्यार्थियों द्वारा पेश किया गया नाटक जहाँ समा में चार चांद लगाने में पूरी तरह कामयाब रहा वही दूसरी तरफ रणभूमि में शहीद जवान की मंगेतर पत्नी व मां के देश भक्ति के जज्बे को देखकर दर्शको के आँखों से आंसू बरबस ही झलक पड़े। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के कार्यक्रम से प्रभावित होकर उन्हें पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक उपेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति कार्यवाहक अध्यक्ष नंदलाल के धन्यवाद ज्ञापन तथा चंदन द्वारा शांतिपाठ करके किया गया। कार्यक्रम के संयोजन की भूमिका का निर्वहन जिला सह संयोजक संदीप गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों में मुख्यरूप से यशवंत सिंह, रंजय सिंह, संजय गुप्ता,संदीप उपाध्याय, जवाहर पांडेय,राजेश सिंह, बृजेन्द्र सिंह, नीरज गुप्ता, दीनदयाल सिंह अनिल त्रिपाठी,आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित अन्य सम्भ्रांत नागरिकों में ग्राम प्रधान बीजपुर सुनीता सिंह, अनिल सिंह,अरविंद सिंह, सुरेन्द्र अग्रहरी, लक्ष्मी कसेरा, विकास मंगला आदि के साथ साथ भारी तादात में दर्शकगण उपास्थित थे।