प्रदेश व्यापी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम में करोणों के राजस्व का नुकसान

सोनभद्र।उत्तर प्रदेश ऊर्जा के शीर्ष प्रबन्ध के हठधर्मी नीति के विरूद्ध रा0वि0प0जू0ई0 संगठन का प्रदेश व्यापी आन्दोलन तीव्रता की ओर बढ़ता हुआआज दूसरे दिन समाप्त हो गया।प्रत्येक कार्य दिवस के प्रातः 09ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक ही जूनियर ईंजीनियर एवं प्रोन्नत सहायक अभियन्ता नियमानुसार कार्य करेंगे।सायं 05ः00 बजे से सुबह 09ः00 बजे तक विभागीय मोबाइल बन्द रखेंगे तथा कार्य से विरत रहेंगे।आज 20 अगस्त को राज्य विद्युत परिषद जूनियर ईंजीनियर संगठन, उ0प्र0 केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशन में पूर्व में निर्धारित कार्यक्र्रम के अनुसार 12 सूत्रीय मांगों, जिसमें मुख्य रूप से मारपीट की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु विद्युत कर्मचारी प्रोटेक्षन एक्ट बनाया जाना, अवर अभियन्ताओं का ग्रेड वेतन रू0 4600 की प्रभावी तिथि 01.01.2006 से किया जाना, पुरानी पेंषन व्यवस्था बहाल किये जाने हेतु जनपद सोनभद्र के समस्त अवर अभियन्ता एवं प्रोन्नत सहायक अभियन्ता दो दिवसीय ध्यानाकर्शण कार्यक्रम हेतु अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, सोनभद्र के कार्यालय प्रांगण में सुबह 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक आन्दोलन हेतु उपस्थित हुए।पूरे प्रदेश में अवर अभियन्ताआें एवं प्रोन्नत सहायक अभियन्ताओं द्वारा अपने न्यायोचित मांगों हेतु नियमानुसार कार्य किये जाने तथा सायं 05ः00 बजे से सुबह 09ः00 बजे तक विभागीय मोबाईल बंद करने के कारण कई षाहरों/ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 24 घण्टे तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है तथा विभाग का करोड़ो रू0 का राजस्व वसूली भी प्रभावित हो रहा है।यदि इस ध्यानाकर्शण कार्यक्रम के बावजूद मांगें एवं समस्याओं का निस्तारण षीर्घ ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा नहीं किया गया तो आन्दोलन को गति प्रदान करते हुए दिनांक 26.08.2019 से 28.08.2019 तक मुख्य अभियन्ता (वितरण), मिर्जापुर क्षेत्र, मिर्जापुर एवं दिनांक 30.08.2019 को डिस्काम मुख्यालय, वाराणसी पर ध्यानाकर्शण सभा किया जायेगा। इसके अगले क्रम में प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर दिनांक 03.09.2019 को सायं 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक मषाल जुलूस एवं दिनांक 05.09.2019 से 06.09.2019 को प्रातः 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक षक्ति भवन मुख्यालय, लखनऊ में कार्मिक अनषन करेंगे। इसके बावजूद भी संगठन की न्यायसंगत एवं जायज मांग न मानने पर दिनांक 11.09.2019 से प्रदेष मुख्यालय पर अनिष्चित कालीन विरोध प्रदर्षन किया जायेगा। ध्यानाकर्शण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ई0 एस0के0 सिंह, ई0 कृपा षंकर यादव, ई0 विनोद मौर्या, ई0 विष्वनाथ, ई0 सतीष यादव, ई0 विनय, ई0 अरविन्द मौर्या, ई0 अषोक, ई0 ज्ञानेन्द्र, ई0 राजेन्द्र, ई0 महेष, ई0 बिहारी, ई0 सद्दाम, ई0 कमलेष, ई0 आर0 हरेष, आदि अवर अभियन्ता/प्रोन्नत सहायक अभियन्ता उपस्थित रहे। सभा का अध्यक्षता ई0 विजय सिंह एवं संचालन ई0 अक्षय यादव के द्वारा किया गया।

Translate »