साउथ इस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की कोयला खदान धंसने से यूडीएम ऑपरेटर सहित दो लोगों की मौत 22 लोगो के घायल होने की खबर है।

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मंगलवार तड़के साउथ इस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की कोयला खदान का एक हिस्सा धंसने से यूडीएम ऑपरेटर सहित दो लोगों की मौत हो गई वही 22 लोगो की घायल होने की खबर है।बताते चले करीब 4 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इंचार्ज सहित सभी 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के शव बाहर आते ही उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हादसे को लेकर लगातार कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, हादसा तड़के करीब4 बजे खदान का एकहिस्सा धंसने के चलते हुआ है।बैकुंठपुर से करीब 30 किमी दूरझिलमिली खदान में मजदूर छत में ड्रिल कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से कोयले की चट्‌टान टूटकर गिर पड़ी। इसकी चपेट में आने सेमोरगा सूरजपुर निवासी ऑपरेटर रूपनारायण (33) पुत्र श्रीराम साय और जोगीदंड गिरिडीह झारखंड निवासी सहायक मिस्त्री अख्तर अली (59) पुत्र असगर अली की मौत हो गई।

Translate »