दुद्धी।(भीमकुमार) आज तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें लोगो का सभी समस्यायों को सुना। जिसके बाद सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि मामले को जल्द से जल्द निपटाया जाए। और बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए समस्त थानाध्यक्ष को बुधवार व गुरुवार को जीडी रिकार्ड के साथ निस्तारण करेंगे।
तहसील दिवस में कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र आये । जिसमे 2 मामलों का निस्तारण किया गया। 6 मामलों को टीम के साथ निस्तारण के लिए भेजे गए। बचे मामले को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देश सम्बन्धितों को दिए गए। गंभीर समस्याओं पर जिलाधिकारी या पुलिस अधीक्षक के अगुवाई में विशेष अभियान के तहत निस्तारण किया जाएगा।
इस तहसील दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अभय नारायण तिवारी उपजिलाधिकारी सुशील यादव तहसीलदार दुद्धी, पिपरी सीओ ज्ञान प्रकाश राय ,बीडीओ दुद्धी, कोतवाल अशोक सिंह, अनपरा थानाध्यक्ष प्रभारी सर्वानन्द यादव सहित अन्य अधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal