सोनभद्र।यूपी वाणिज्यकर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आह्वान पर जिला शाखा सोनभद्र द्वारा आज 20 अगस्त 2019 को आई आई एम रिपोर्ट की विसंगतियों के विरोध में कार्य बहिष्कार किया गया।इस दौरान प्रमुख मांगे में जीएसटी में कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन किया जाए एवं कर्मचारियों को भी कार्य एवं दायित्व का निर्धारण किया जाए तथा लॉग इन आई डी आवंटित किया जाए।

आई आई एम रिपोर्ट में व्याप्त विसंगतियों को दूर करते हुए रिपोर्ट लागू की जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष आर सी सरोज एवं मंत्री शिवेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 20 अगस्त 2019 को कार्यालय अवधि तक कार्य बहिष्कार किया गया। यदि सरकार द्वारा कर्मचारी हित में तत्काल निर्णय नहीं लेती है तो अग्रिम आंदोलन की रणनीति तय की आएगी कार्यक्रम को जुनेद आलम , राहुल कुमार गौतम , राजेश कुमार द्विवेदी एवं विजय कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों के साथ अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पूरा प्रदेश एकमत एवं एकजुट है। कर्मचारियों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है जल्द ही सरकार की तरफ से सार्थक परिणाम आने की संभावना व्यक्त किया गया कार्य बहिष्कार कार्यक्रम में निम्नलिखित कर्मचारियों ने भी संबोधन किया। अवकेश कुमार तिवारी ,मनोज कुमार, संजीत कुमार, जॉर्ज डूंग डुंग, पंकज सिंह चौहान तथा कार्तिकेय कुमार, अतवारी देवी आदि।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal