म्योरपुर/सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के म्योरपुर थाने में स्थानीय गाँव का एक परिवार घरेलू मामला लेकर पहुचा।जहां बड़ी सूझ-बूझ के साथ दोनों को समझाकर मामले का निस्तारण किया गया।
जानाकरी के अनुसार प्रथम पक्ष रामकेश यादव पुत्र छोटू यादव पड़री कमरीदाड व द्वितीय पक्ष राजेन्द्र यादव पुत्र राम औतार के बीच कुछ परिवारिक विवाद को लेकर मामला म्योरपुर पुलिस के चौखट तक पहुचा ।मामला पारिवारिक होने की वजह से प्रशासन ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। लोगों के चढ़ाने पर मुकदमे पर अड़े रहे।एक पक्ष के द्वारा एक महिला ने यह मामला महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की रेनुसागर की अध्यक्ष रेनू कौर के संज्ञान में दिया। तत्काल इस मामले पर सम्बन्धित थाने पर कुछ घंटों में पहुच गयी।पहुचने के बाद घंटो मामले में दोनों पक्षों से वार्ता कर इस प्रकरण को सुलह करने का निवेदन किया। जिससे की मिशन मुस्कान के तहत परिवार न टूटे आपस से सम्बंध बना रहे।काफी समझाने के बाद मामले का सुलह समझौता कराके कराया गया निस्तारण।मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान पति व परिवारजनों व प्रशासनिक अधिकारीयों ने इस समस्या का सफल निस्तारण हेतू काफी सराहना की ।