(रामजियावन गुप्ता)
—- मारपीट कर घर से भगाया तो भाई की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करवाई में जुटी पुलिस
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसोती गांव से नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा दे कर अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसोती गांव निवासी एक व्यक्ति ने प्रभारी निरीक्षक बीजपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मध्य प्रदेश के माडा क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी संदीप शाह ने उसकी नाबालिक बहन को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर 10 अप्रैल को घर से अपहरण कर लिया था कुछ दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसके साथ मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया l पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपी संदीप के विरुद्ध धारा 363, 366, 376 ,323 ,506 ,3/4 पास्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है l इसबाबत प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पीड़िता के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है पूरे मामले की जाँच बारीकी से की जा रही है जल्द ही पूरे मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal