ग्राम पंचायत मारकुण्डी में ग्रामीणों ने की खुली बैठक

गाव की तमाम समस्याओं के साथ निरस्त कोटेदार चयन प्रक्रिया पर लिया ठोस निर्यण।

गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी पंचायत भवन पर रविवार को ग्रामीणों ने गाव की तमाम समस्याओं के साथ निरस्त सरकारी सस्ते की दुकान के सम्बन्ध में सर्वस्मत से ठोस निर्णय लिया गया ।

प्राप्त समाचार के अनुसार मारकुण्डी ग्राम सभा में एक वर्ष पुर्व सरकारी सस्ते की दुकान अनियमितता के कारण निरस्त हो गया था ।जिससे दुरदराज के गरीब निरीह ग्रामीणों को दुसरे दुकान से गल्ला लेने में काफी कठिनाई होती थी ।इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत भी कराया था ।जिसके सामेक्ष में ब्लाक स्तर से बीते दिनो सम्बन्धित अधिकारियों ने मारकुण्डी भुईहरिया प्राथमिक पाठशाला पर खुली बैठक कर कोटदार की चयन प्रक्रियाएँ भी कराई थी लेकिन संख्या बल न होने के कारण पर्यवेक्षक ने कोटेदार की चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था ।जिससे ग्रामीण काफी दुखी भी हुए थे।इस बावत प्रबुध्द ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि आगामी कोटेदार चयन प्रक्रिया में स्वच्छ छवि के साथ इमानदार कोटेदार का चुनाव किया जाय जिससे गरीब निरीह लोगों का हक अधिकार न मार जाय ।
इसी क्रम में उधम यादव जीलाजीत राजू गोस्वामी के नेतृत्त्व में सैकङो ग्रामीण के सर्वस्मत से शिक्षित इमानदार कोटेदार अगामी चयन प्रक्रिया में चुनने का मनबनाने के साथ निर्णय लिया गया ।
उक्त अवसर मुख्यरुप से रामचन्दर गोस्वामी सलीम अंसारी डंगर यादव गिरजा गिरी रामु मिश्रा मसालु राजु शिव कुमार अनिल गिरी महेशर संजय सुक्खु पन्ना मुन्ना इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »