बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता ) एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर स्थित सोन शक्ति स्टेडियम में 15 अगस्त को मनाए गए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों के साथ कदम से कदम मिला
कर आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ,केंद्रीय विद्यालय एवं संत जोसेफ स्कूल के छात्र छात्राओं की टुकड़ियों ने प्रतिभाग किया।परेड में संत जोसेफ के छात्राओ की टुकड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट प्लाटून अवार्ड प्राप्त किया। इससे पूर्व स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण के बाद सदन की सलामी स्कूल प्राचार्य सुनील नरोन्हा ने ली।प्राचार्य ने स्कूल प्रांगण में उपस्थित अभिवावकों एवं बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए विद्यालय के बच्चों की जमकर प्रसंसा की एवं बेस्ट प्लाटून अवार्ड के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को बधाई दी।इस मौके पर बच्चों संग अभिवावक एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal