पेट्रोल टंकी पर गुंडागर्दी करने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

सोनभद्र – चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर गत बुधवार को जबरन बिना पैसे के डीजल भरवाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को उसके कार्यालय से घसीट कर बाहर निकाला और बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को रात 9:30 बजे के 3 लोग चार पहिये के वाहन से उक्त पेट्रोल पंप पर पहुंचे और मैनेजर मुद्रिका प्रसाद मिश्रा से बिना पैसे दिए ही डीजल मांगने लगे मैनेजर द्वारा मना किए जाने पर वह लोग वापस चले गए

और थोड़ी देर बाद दो तीन लोगों का गिरोह बनाकर लाठी-डंडे से लैस होकर वापस आए और मैनेजर को ऑफिस में से घसीट कर बाहर ले आए और लाठी डंडा से मारकर बुरी तरह घायल कर और मौके से फरार हो गए जब इस बात की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक अंशुमान सिंह बघेल को हुई

तो उन्होंने घायल अवस्था में मैनेजर को लेकर चोपन थाने पहुंचे जहां पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराने के बाद नामजद अविनाश मालवीय उर्फ चंकी मालवीय निवासी हाइडिल कॉलोनी,शुभम पुत्र सत्यदेव पांडेय दफ़लपुर थाना अदलहाट मिर्जापुर स्थानीय निवासी लोको कॉलोनी चोपन,शनी कुमार साहनी पुत्र शेषनाथ साहनी कंट्रोल ऑफिस के बगल चोपन पर मु.स. 186/19 धारा 323,504,506,452,386 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। साथ ही एक घटना में शामिल टीयूवी गाड़ी भी बरामद किया गया।

Translate »