मधुपुर।श्री चन्द्र गुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर के दर्जनों शिक्षको ने मानदेय बढोत्तरी हेतु कार्य बहिष्कार कर जमकर प्रदर्श किया । वित्त विहीन शिक्षकों का कहना है हमलोग पिछले 15 वर्षों से लगातार कार्य कर रहे हैं और हमलोगों को मानदेय के रूप में 6000 रुपये मासिक मिलता है इस महंगाई के समय मे इतने कम मानदेय में हमलोगों के परिवार का गुजारा होना असंभव है ।इंटर कालेज के शिक्षक को 6000 मानदेय न्याय संगत नही है।
वित्त विहीन शिक्षक राजदेव:ने बताया कि श्री चन्द्र गुप्त मौर्य इंटर कालेज में हमलोगों का शोषण किया जाता है मानदेय के रूप में 6000 मिलता है जबकि हमलोग पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हैं । वित्त विहीन शिक्षक बसन्त सिंह कुशवाहा का कहना है हमलोगों की मांग नही सुनी जाती है प्राचार्य द्वारा बजट न होने की बात कही जाती है

पर हमलोगों की जानकारी के अनुसार पर्याप्त बजट रहता है लेकिन हम लोगों की मिंलने वाली धनराशि का मैनेजमेंट कमेटी द्वारा बन्दर बाट किया जाता है।वित्त विहीन शिक्षक बाबू सिंह ने कहा जब तक हम लोगो की मांग पूरी नही होती हमलोग अपने अपने कार्यों से विरक्त रहेंगेशिक्षण कार्य बहिष्कार में बाबू सिंह, राजदेव ,बसन्त मौर्य,अश्विनी कुमार , रामलखन सिंह,संतोष कुमार,श्याम बाबू,निर्मल सिंह सहित दर्जनों वित्त विहीन शिक्षक शामिल रहे। शिक्षकों ने प्राचार्य पर लगाया आरोप जबकि प्राचार्य का कहना है मानदेय बढोत्तरी मैनेजमेंट कमेटी का कार्य जब तक नई मैनेजमेंट कमेटी नही बनती तब तक हम ठोस कदम उठाने में असमर्थ हैं जल्द ही चुनाव के माध्यम से नई कमेटी का गठन होगा और इन शिक्षकों की बात रखी जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal