
म्योरपुर/सोनभद्र ।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंचलों में गुरुवार को भाईबहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अच्छे मुहुर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधी और मीठा मुंह करवाते हुए अपनी सुरक्षा करने का वचन निभाने की मांग रखी, जिस पर भैया ने बहन की हर संभव मदद करने एवं उनके जीवन की सुरक्षा करने का वचन निभाने का वादा किया। रक्षा बन्धन के मौके पर बाजारों में राखी खरीदने वालों की मिठाई राखियों की दुकानों पर जमकर भीड़ देखी गई तथा रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा होने के चलते ज्यादा भीड़ देखने को मिली। वहीं म्योरपुर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने त्यौहार को देखते हुए कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal