दुद्धी(भीमकुमार) कस्बे के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में आज एसडीएम शुशील कुमार यादव अचानक पहुँच गए। जिसे विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। इस दौरान वे जब वहां उपस्थित कर्मियों का मिलान कराया तो ज्ञात हुआ कि बगैर किसी सूचना के वहां नियुक्त दो शिक्षिकाएं बीते कई महीनों से अनुपस्थित चल रही है| इस पर भड़के एसडीएम ने मौजूद वार्डेन रसोइयां के साथ छात्राओं से सुविधाओं के बाबत जानकारी लेने के बाद वहां की बदहाल स्थिति से संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास भेज दिया। बताया जाता है कि अचानक एसडीएम तहसील मुख्यालय पर अवस्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पर पहुंचे अचानक उनकों देख परिसर में मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मिली वार्डेन से व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी के क्रम में बताया गया कि परिसर की चारदीवारी क्षतिग्रस्त है| इससे छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सदैव चिंता बनी रहती है| सफाई कर्मी की नियुक्ति न होने से साफ़ सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है| परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है| शौचालय की स्थिति तो बद से बदतर है| करीब डेढ़ साल से विद्यालय में लगे लगभग सभी पंखे बेकार पड़े हुए है| छात्राएं गर्मी के मौसम में किसी तरह वहां रह रही है| पेयजल की व्यवस्था भी गड़बड़ मिली| बोर में लगा पंप काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है| बालिकाओं को पढ़ाने के लिए रखी गई दोनों शिक्षिका भी बीते कई माह से अनुपस्थित चल रही है| बदहाल मिले विद्यालय की दुर्दशा से खासे नाराज एसडीएम ने वार्डेन को बालिकाओं का विशेष ध्यान रखने की हिदायत देते हुए कहा कि यहां व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं के बाबत शीर्ष अधिकारियों का ध्यानाकर्षित कराने के साथ ही तत्कालिक तौर पर राहत दिलाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया|