
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरी निवासी युवक की जहरीले जन्तु के काटने से मौत हो गयी परिजन युवक को आनन फानन में सीएचसी ले आये जहा उपस्थित चिकित्साधिकारी ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अनिल कुमार उर्फ पिंटू पुत्र राजमन सोमवार को रात्रि में घर से बाहर शौच के लिये गया था वापस आने के दौरान किसी जहरीले जन्तु से डस लिया जिससे घर पहुचते ही अचेत हो गया तथा परिजनों को किसी जन्तु के काटने की जानकारी हुई परिजनों ने उसे तत्काल म्योरपुर सीएचसी लाया जहा डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।प्रभारी थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि
पिता राज मन गोड़ पुत्र मोहर साह गोड़ के तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये दुद्धी भेज दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal