
पहले दो बार सर्प ने लड़की को किया था स्पर्श
नवीन चंद
कोन/सोनभद्र-क्षेत्र के ग्राम पंचायत करईल में एक अजीब मामला सामने आया है लगभग दो सप्ताह पूर्व लल्लू साह की पुत्री सरिता कुमारी उम्र 16 वर्ष अपने खेत मे घास काट रही थी कि किसी सर्प ने उक्त लड़की को छू लिया जिस पर लड़की ने डरी सहमी अपने घर गयी और घटना की जानकारी अपने माँ को दी जिस पर परिजनों ने आस पास उक्त लड़की को झाड़ फूक कराया तब जाकर लड़की ठीक हुई वही पुनः शुक्रवार को उक्त लड़की को घास काटते वक्त पुनः सर्प ने अंगुली में डस लिया जिस पर परिजनों ने पुनः झाड़ फूक कराया वही रात्रि में उक्त लड़की की हालत बिगड़ने लगी जिस पर परिजनों ने पुनः किसी झाड़ फूक वाले के पास लेकर गए और लड़की ठीक हो गयी वही मंगलवार को लड़की अपने खेत मे सुबह लगभग 9 बजे धान रोप रही थी और उसकी माँ कुछ दूर पर घास काट रही थी कि लड़की के सिर पर पुनः सर्प चढ़ गया और लड़की ने आवाज देकर माँ को बुलाई वही घटना की जानकारी होने पर माँ व बेटी दोनो घर आ गए वही जब लड़की की चाची की नजर लड़की के मांग पर गयी तो वह नजारा देख घबरा गई वही चाची ने लड़की के माँ को बताया कि लड़की के मांग में सिंदूर साँप ने दे दिया है वही इस घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और उक्त कौतूहल को देखने के लिए लोग गांव में पहुचने लगे समाचार लिखे जाने तक लड़की स्वस्थ थी लेकिन माँ व पिता को इस घटना से चिंतित है ।हलाकि सच्चाई क्या है इसमें यह तो घर वाले या जिसके साथ यह घटित घटना घटा हो या एसे सीधे तौर पर आस्था या अंधविश्वास कह सकते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal