शाहगंज/सोनभद्र- बाजार से सटे एकमात्र पीसीएफ केन्द्र डोहरी पर पिछले कई दिनों से सचिव के नही आने से उर्वरक खाद डीएपी और यूरिया का वितरण नहीं होने से किसान परेशान है।
जबकि पीसीएफ से संबधित दो दर्जन से अधिक गांवो के किसानो का प्रकृति के साथ-साथ पीसीएफ के कर्मचारियों के दोहरी मार से हाल बेहाल हो चुका है डोहरी निवासी सुधाकर श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दस दिनों से धान रोपाई करने के बाद खाद के लिए प्रतिदिन चक्कर लगाकर थक चुका हूँ और हम किसानो की कोई सुनने वाला नहीं है पिछले दस दिनों से सचिव केंद्र पर नही आ रहे हैं।
जमगाई निवासी किसान अनील शुक्ला ने कहा कि संबंधित सचिव के द्वारा हम किसानो को खाद नही दिया जा रहा है और हम लोगों को खाद समय से नही मिलने के कारण धान की फसल खराब हो रही हैं। किसान नीशू श्रीवास्तव, सुरेश सिंह पटेल, कल्पनाथ, बुल्लु गुप्ता, राजेश कुमार सहित कई दर्जन किसानो ने खाद वितरण प्रणाली में सुधार के लिए जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है।