
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)
जगह-जगह मंदिरों में किया गया महादेव का अभिषेक।

महामृत्युंजय मंत्र व हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान रही मंदिरें।
बभनी।सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के सभी शिवालयों में महादेव का पूजन-अर्चन किया गया साथ-साथ काफी श्रद्धाभाव से श्रद्धालुओं ने महादेव का अभिषेक किया सुबह से भारी भीड़-भाड़ देखने को मिला क्षेत्र की तमाम मंदिरों में महामृत्युंजय मंत्र व हर-हर महादेव के नारे लगवाए गए मंदिरों में शिवचर्चा भी करवाए गए।बभनी बाजार में स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही महिलाएं पूजा-अर्चना करते हुए मिलीं बभनी थाना के समीप रामेश्वरम देवालय में भी दिन भर से पूजा-पाठ चलता रहा जरहां स्थित अजीरेश्वर महादेव मंदिर में पूरे-दिन कांवरियों का तांता लगा रहा जो मध्य प्रदेश के शासन में स्थित मेनबृज नदी से जल उठाकर अजिरेश्वर महादेव मंदिर जरहां में जल चढ़ाने आते हैं जहां पूरे महीने से महामृत्युंजय मंत्र से गुंजायमान रहता है। इसके साथ- साथ क्षेत्र के बकरिहवां चपकी असनहर पोखरा परसाटोला मचबंधवा जैसे कई मंदिरों में पूरा दिन पूजन-अर्चन जारी रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal