
नमाज अदा कर खैरातियो में जम कर खैरात मुस्लिम बन्धुओ ने बाँटा
मामला म्योरपुर के स्थानीय कस्बे का
म्योरपुर सोनभद्र विकास अग्रहरी
म्योरपुर के ईदगाह पर आज बकरीद के तेहवार पर मुस्लिम बन्धुओ ने बड़ी ही अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा कर भारत देश मे अमन चैन की दुआ मांगी म्योरपुर मस्जिद के इमाम आशिक हुसैन ने बकरीद की नमाज अदा करा भारत देश मे अमन चैन का दुआ मांगा अल्लाताला के आगे अर्जी लगा कहा कि हम मुस्लिम हिन्दू भाइयो में हमेशा भाई चारा बना रहे,हमार देश को बुरी ताकतों से बचा रहे,देश के तमाम लोगो की तमाम मुस्किलो का हिफाजत कर,हमारे देश मे अमल चैन का बोलबाला हो परवरदिगार से अर्जी लगाई मस्जिद के इमाम ने कहा कि आज से कई हजार साल पहले अल्लाह के हुक्म से हजरत इब्राहिम अलही सलाम ने अपने बेटे की कुर्बानी की थी उसी कुर्बानी को याद ताजा करने के लिये बकरीद का त्यौहार मनाया जाता है।

कहा कि बकरीद पर तमाम बुराइयों को कुर्बान कर देना है छोड़ देना है किसी का हक नही मारना है इस्लाम तमाम हकदारों को हक़ देने का काम करता है और ये सबब देता है की तमाम लोग अपने अंदर से हर तरह की बुराइयां अपने अंदर से निकाल दे तो हमारा देश मे फिर से अमन चैन आ जायेगी नमाज अदा कर हिन्दू मुस्लिम बन्धुओ ने एक दूसरे को गला लगा बकरीद की मुबारकबाद दे हिन्दू मुस्लिम एकता कायम की वही थाना अध्यक्ष सीपी पांडे ने बताया कि ने बताया कि कि पांडे ने बताया कि कि म्योरपुर सहित तमाम ईदगाहों पर शांति के साथ हर जगह नमाज अदा की हर ईदगाह पर पुलिस डटे रहे इस मौके पर उपस्थित हाफिज अबुल कैश,सरफुद्दीन(पूर्व सदर)नज़ीर हुसैन,इरसाद अहमद,इम्तियाज,सफीक,गुलशेर अंसारी,अफजल अंसारी,टीपू,बेलाल,महमूदस आलम,अनवर अली,वकील,इमरान,मुहम्मद अयूब सहित तमान मुस्लिम बंधु उपस्थित रहे तथा एक दूसरे को गले लगा बकरी ईद का मुबारकबाद दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal