
– एक दूसरे से गले मिल अमन चैन के साथ दी मुबारक बाद
गुरमा सोनभद्र । (मोहन कुमार)चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा, मारकुंडी, सलखन इत्यादि जगहों पर ईद उल अजहा त्याग और बलिदान का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ईद गाह मस्जिदों में सुबह सभी भाईयों ने नमाज अदा कर देश की तरक्की के साथ अमन चैन की दुआ की । वहीं नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिल कर त्योहार की बधाई भी दी। सेवईयो से एक दूसरे का मुह मीठा भी कराई । जगह-जगह कुर्बानी का सिलसिला भी जारी था वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा में मुस्तैदी से अपने कार्य का निर्वाह किया कही भी अप्रिय घटना की समाचार नहीं मिला।
इसी क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सलखन मस्जिद में मौलाना गुलाम रब्बानी के

कुशल नेतृत्त्व में और गुरमा नगर पंचायत ईद गाह मौलाना मोहम्मद अफज़ल एवं गुरमा मस्जिद में हाफिज जुनेद और मारकुंडी मस्जिद में मौलाना फुजेल मुहम्मद ने नमाज अदा की ।
उक्त मौके पर हाजी ऐजाज़ अहमद, मंसूर खां, सरफअली खान, समशाद खान, सज्जाद खान, सहजादे खान, सलीम अन्सारी, शेराज शाह, एख लाख खां, महबूब खा, मुन्ना सर इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal