*कोन।* स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगाई में शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गये।मिली जानकारी के अनुसार गिधिया गांव के टोला दरवाखाडी निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवक संतु चेरो पुत्र राजेंद्र चेरों व सुशील पुत्र मोहन चेरो तेलगुड़वा से कोंन की तरफ आ रहे थे जिन्हें निगाई बाजार के समीप सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उक्त की गाड़ी में धक्का मारते हुए फरार हो गया जिससे दोनों को गम्भीर चोटें आयी है जिसकी सुचना मिलते ही मौके पर जिला पंचायत सदस्य विमलेश कुमार यादव पहुचे जिन्होंने डायल 100 पुलिस की सहायता से घायलों को कोन निजी हॉस्पिटल लाया जहां दोनों का इलाज जारी है।जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि हमने एम्बुलेंस 108 को फोन किया लेकिन एक घण्टे बीत जाने के बाद भी मौके पर एम्बुलेंस नही पहुची जिससे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही दिख रही है जिसकी वजह से कभी भी किसी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal