शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)बोलबम काँवरियों के द्वारा विजयगढ़ दुर्ग से शिवद्वार धाम मे उमामहेश्वर के चरणों में जलाभिषेक करने के लिए कावरियों का जत्था विभिन्न-विभिन्न वेशभूषा में बच्चे,बुढे और नौजवान शनिवार को बाजार से होकर नाचते गाते हुए बाबा की नगरी की ओर जा रहे है।

श्रावण मास के आखिरी सोमवार को तीन लाख से ऊपर कावरियों को जलाभिषेक करने का अनुमान प्रशासनिक अधिकारियों ने लगाया है जिसको देखते हुए जगह-जगह शिवभक्तों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। विगत 15 वर्षों से बाजार में शिवदेवी महाविद्यालय के प्रबंधक जयप्रकाश पांडेय के द्वारा भोजन के साथ साथ आराम करने के लिए भी व्यवस्था बोलबम कावरियों की गई हैं जहाँ पर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज के चिकित्सक डा० सौरभ सिंह व अन्य स्टाफ के साथ कावरियों को किसी प्रकार की शारिरिक तकलीफ दुर करने के लिए दवा वितरण की कमान संभाले हुए हैं। शिवभक्तों की सेवाभाव मे कमेटी के ओमप्रकाश पांडेय, गब्बर सिंह, मोहन कुशवाहा, बेचू पांडेय, अनुपम त्रिपाठी, चन्नू मौर्या,करीमन शुक्ला, रोहित दुबे सहित अन्य लोग मौजूद हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal