करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना इलाके के करकी माइनर के पास बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा लाइन मैन रमेश(35)पुत्र रामजी निवासी करकी की तार जोड़ते समय मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही हंगामा मच गया।जिसके बाद बिजली विभाग का ठीकेदार फरार हो गया।

जानाकरी के अनुसार करकी माइनर पूनम बुक डिपो के सामने बिजली बनाने के लिए संविदा लाइनमैन पोल पर चढ़ा था। बताया जा रहा है कि एक खम्बा पास में था उस खम्बा को उखाड़ कर 1100बोल्ट के नीचे लगाकर चढ़ा था कि लाइन के चपेट में आते ही जलने लगा।सूचना पर मौके पर पुलिस भी थाने की पहुंच गई है।इस संबंध में एसडीओ बिजली विभाग घोरावल ने बताया कि मृतक लाइनमैन के परिजनों को बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा 5लाख मुआवजे के रूप में दिया जाएगा ।साथ ही उसके दाह संस्कार के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा पूरा-पूरा सहयोग किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal