प्रतिभाओं को निखारने में शिक्षकों का अहम योगदान
म्योरपुर ब्लॉक के देवरी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजन
म्योरपुर सोनभद्र(विकास अग्रहरी)
म्योरपुर ब्लॉक के देवरी ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में शुक्रवार को दुधी विधायक हरि राम चेरो ने 180 आदिवासी छात्राओ को साइकिल वितरण किया । मेघावी छात्राओ और अभिभावकों ,शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री चेरो ने कहा कि असदिवासो बाहुल्य क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है।उसे निखारने काम शिक्षिको का है।
सरकार छात्र छात्राओं के पढाई के लिए नई शिक्षा नीति के तहद जो कार्यक्रम चला रही है उससे सभी के लिए सुनहरा मौका है।जो छात्राएं दूर से कालेज आती थी उन्हें सायकिल मिलने से आसानी हो जाएगी ।
कहा कि पहले से शिक्षण कार्य मे सुधार आया है।शिक्षकों की कमी भी पूरी की जा रही है सरकार चिंतित है।खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सहाय ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे निष्ठा के साथ गुरु की गरिमा बढ़ाये यह नियमित पढ़ाने से ही मिलेगी।अभिभावकों का आह्वान किया कि वे बच्चों को नियमित स्कूल भेजे।बताया कि सायकिल वितरण के लिए मेरिट के आधार अनुशुचित जन जातियों के छात्राओ का चयन किया गया है।मौके पर विनोद कुमार, रजनीश श्रीवास्तव, ,गुड्डू ,देवेश कमलेश कुमारी, रमेश कुमार,आनन्द चौबे,राकेश , नितिका शर्मा,वासंती राय, आदि उपस्थित रहे।