
पौधरोपण करते एन.सी.सी. कैडेट्स व अन्य विद्यार्थी
रेणुकूट, दिनांक 9 अगस्त । आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट प्रांगण में विद्यालय के इको क्लब द्वारा चार चरणों में विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों पौधे लगाये गए। शुक्रवार को आयोजित हुए चौथे चरण में विद्यालय के एल. केजी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों व एन.सी.सी. कैडेट्स ने विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डेफिनी अंगर, उप-प्राचार्य एस.के. परार, इको क्लब के संचालक डॉ. आातो मिश्रा व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय परिसर में सैकड़ो पौधे लगाकर उनके देखभाल की जिम्मेदारी ली। इससे पूर्व दिनांक 15 व 31 जुलाई तथा 7 अगस्त को प्रथम तीन चरणों में भी विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परिसर में सैकड़ो पौधे लगाये थे। शुक्रवार को आयोजित चौथे चरण के दौरान श्रीमती अंगर ने विद्यार्थियों को कार्बन उत्सर्जन व प्रदूण के कारण ओजोन परत में क्षरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेड़ों से जहां हमें स्वच्छ ऑक्सिजन मिलता है वही यह पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने में भी सहायक है। उन्होंने सभी से पौधे लगाने के बाद उनके उचित देखभाल की भी बात कही जिससे कि आगे चलकर ये नन्हें पौधे बड़े और हरे-भरे वृक्षों के रूप में विकसित हो सकें और हमारा वातावरण व पर्यावरण स्वस्थ्य रहे। अंत में सभी ने अपने आस-पास के वातावरण व पर्यावरण को स्वच्छ तथा हरा-भरा रखने के लिए हरित शपथ ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal